लैला के प्‍यार में पागल थे जॉर्ज फर्नांडिस, नीतीश ने कैसे लगाया किनारा, देखिए पूरा किस्सा | Nitish Kumar George Fernandes

2021-06-03 38,789

तीन जून... जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती है....वो जॉर्ज फर्नांंडिस (George fernandes) जो उस पार्टी के संस्‍थापक थे, जिसके आज नीतीश कुमार (Nitish kumar) मुखिया हैं...नीतीश कुमार ने तीन जून 2020 को मुजफ्फरपुर में जॉर्ज साहब की आदमकद प्रतिमा का ऑनलाइन अनावरण किया था...लेकिन हमेशा की तरह पर्दे पर दिखने कहानी के पीछे एक सच्चाई छिपी होती है....इस कहानी में भी जॉर्ज और नीतीश के बीच के रिश्ते की सच्चाई छिपी हुई है....एक वक्‍त था, जब नीतीश कुमार ने जॉर्ज को किनारे लगा दिया था...